लखनऊ, जुलाई 18 -- इटौंजा। महिगवां के तारनपुर स्थित बाग में शुक्रवार को बाग में लगे कटीले तार में फंसकर अमर सिंह (45) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह नशे का आदी था। तारनपुर निवासी राजगीर अमर सिंह गुरुवार सुबह काम पर निकला था। शाम को घर लौटते समय पहाड़पुर चौराहे पर रुककर शराब पी। नशा अधिक होने पर वह घर के लिए चल दिया। गांव के पास बाग में लगे कटीले तार में फंसकर अमर सिंह गिर गया। नशा अधिक होने से वह उठ नहीं पाया। रात भर वह वहीं पड़ा रहा। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह अमर को मृत हालत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी महिगवां के मुताबिक कटीले तार में फंस कर मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...