आगरा, अप्रैल 24 -- थाना क्षेत्र के गांव नगला कटील में आम के बाग में एक वृद्ध मृतावस्था में मिला है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार है। पुलिस के मुताबिक बाग में एक वृद्ध की मौत की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मृतक की शिनाख्त 60 वर्षीय राम पाल सिंह पुत्र द्वारिका सिंह निवासी नगला कटील के रूप में हुई। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि घटना से संबंधित कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...