फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कायमगंज कोतवाली के सुभानपुर गांव में रेलवे स्टेशन से महज करीब सौ मीटर की दूरी पर करौंदे के बाग में शनिवार की सुबह एक युवती का कंकाल बरामद किया गया था। तीन दिन तक पुलिस ने पहचान कराने के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस पर रखा पर पहचान नही हो पायी। मंगलवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसमें साफ हुआ कि उसके सिर की हडडी चटकी थी। इससे साफ हो रहा है कि उसकी हत्या हुयी थी। युवती के जबड़े को डीएनए के लिए भेजा जायेगा। उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होने का अनुमान लगाया गया है। कायमगंज कोतवाली पुलिस ने आस पास के क्षेत्रों में जहां शव की पहचान कराने को लेकर प्रयास किया तो वहीं पड़ोसी जिलों में भी इसको लेकर जानकारी भेजी थी। युवती का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैली थी। लोग जानना चाह रहे थे कि आखिर ज...