बिजनौर, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के ग्राम बुडेरन में रविवार की सुबह एक आम के बाग में युवक का गोली लगा शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त 22 वर्षीय सलमान पुत्र नफीस निवासी ग्राम बुडेरन के रूप में हुई। युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार की सुबह ग्राम बुडेरन में एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। युवक के माथे व सिर पर गहरे जख्म है। माना जा रहा है कि युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव डाला गया है। शव की शिनाख्त सलमान (22 वर्ष) पुत्र नफीस ग्राम बुडेरन के रूप में हुई। युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक की गोली मारकर हत्या करना लग रहा है। मृत्यु के सही कारणों की पुष्टि के लिए शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। ...