बिजनौर, नवम्बर 8 -- कस्बा मंडावर में दयालवाला मार्ग पर एक पब्लिक स्कूल के सामने बाग में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त कुलवंत पुत्र गंभीर निवासी राजा रामपुर थाना मंडावर के रुप में की। बताया कि वह चार दिन से घर से लापता था। परिजनों का कहना है कि कुलवंत चार दिन से घर से लापता था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली पर कुलवंत का गांव में झगड़ा हुआ था। गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है। परिजनों ने अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। थानाध्यक्ष मंडावर सुमित राठी ने बताया कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत कारण पता चल पायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...