उन्नाव, सितम्बर 6 -- मोहान। कोतवाली क्षेत्र के मूसेपुर गांव के रहने वाले वृद्ध विजय का शव शनिवार दोपहर अकबरपुर गांव के बाहर भूरे सिंह की आम की बाग में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किसान की जेब पड़े आधार कार्ड से शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि वृद्ध विजय खेत के लिए घर से गया था। जहां दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौत हो गई। मृतक विजय की पत्नी सुशीला, बड़ा बेटा सूरज, चांद व आकाश रो रोकर बेहाल होते रहे। मृतक विजय ट्रक चालक था और पांच साल पहले से ट्रक चलाना छोड़ दिया था। थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...