फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- शमसाबाद, संवाददाता। फैजबाग तिराहे से एक किलोमीटर पश्चिम नगला सेठ गांव से पहले सागौन के बाग में एक युवक का शव पड़ा पाये जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव दस दिन पुराना होंने क ा अनुमान लगाया जा रहा है। एक हाथ और सिर गल चुका था। एक पैर जांघ के पास से आधा कटा हुआ था। बाग से जब बदबू उठी तो शव पड़े होने की जानकारी हुयी।इस पर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंुची और जांच पड़ताल की। मृतक कैपरी व आसमानी टी शर्ट पहने हुए था। उसकी उम्र 40 वर्ष के आस पास होने का अनुमान है। जिस तरह से शव पड़ा हुआ था उसको देखते हुये ग्रामीणो की भीड़ लग गयी। ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आस पास के थानों में भी सूचना भ्ज्ञेजी गयी है। सीओ राजेश द्विवेदी ने बताया कि शव की पहचान करा...