अलीगढ़, सितम्बर 15 -- हरदुआगंज, संवाददाता।गांव कलाई से तीन दिन पहले तालानगरी की फैक्ट्री में मजदूरी करने की कहकर घर निकले युवक का शव साधूआश्रम चौराहे के निकट बाउंड्री बंद बाग में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साधू-आश्रम चौराहे के निकट बाउंड्री बंद बाग से दुर्गंध उठने पर लोगों ने देखा तो पेड़ पर बंधे दुपटटे से युवक का शव लटका हुआ था। जिसे देख सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा, युवक की पहचान कलाई निवासी श्रीकृष्ण 35 वर्ष पुत्र निहाल सिंह के रूप में हुई। गांव मृतक के पिता ने बताया कि श्रीकृष्ण तालानगरी की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। जो शुक्रवार को घर से फैक्ट्री जाने की कहकर निकला था, परंतु घर नहीं लौटा। मामले में इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मृतक नशे का आदी था, प्रथ...