बिजनौर, जुलाई 5 -- किरतपुर। किरतपुर के गांव रायपुर स्थित ससुराल आए युवक का शव शुक्रवार को बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। उन्होंने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव औरंगाबाद शकूरपुर उर्फ गीदड़पूरा निवासी गोपाल पुत्र पूरन गुरुवार को अपनी ससुराल किरतपुर थाने के गांव रायपुर आया था। शुक्रवार सुबह गोपाल का शव गांव के समीप एक पेड़ से लटका मिला। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। गोपाल के भाई नरेन्द्र ने किरतपुर थाने में दी तहरीर दी। उसने आरोप लगाया है कि उसके बड़े भाई गोपाल की शादी किरतपुर क्षेत्र के मौअज्जमपुर चौकी के गांव रायपुर में करीब 20 साल पहले हुई थी। भाई गोपाल का आए दिन अपन...