रामपुर, मई 11 -- घर से मस्जिद में अजान पढ़ने के लिए निकले इमाम का शव गांव के पास ही आम के बाग में पेड़ पर फंदे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने हत्याकर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के खौदपुरा गांव निवासी हाफिज अहमद हसन अंसारी(65) गांव की ही बड़ी मस्जिद में पिछले काफी समय से अजान देते आ रहे थे। हमेशा की तरह शनिवार सुबह करीब चार बजे वह घर से मस्जिद के लिए निकले थे। काफी देर तक मस्जिद में न पहुंचने पर व मस्जिद से अजान भी न होने पर लोगों ने मस्जिद के दूसरे इमाम मौलाना हामिद रजा को फोन किया तो वह मस्जिद पहुंचे। वहां देखा कि मस्जिद के साउंड सिस्टम के तार हटे हुए थे तथा साउंड सिस्टम में छेड़छाड़ की हुई थी। गांव के ही निवासी इंतेजार हुसैन को बुलाकर साउंड स...