कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- बाग में पत्ती तोड़ने गया युवक मंगलवार दोपहर अचानक फिसलकर कुंए में गिर गया। साथ रही भाभी के शोर मचाने पर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। देर शाम तक उसे निकाला नहीं जा सका था। सैनी थाने के रूप नारायण का पूरा गांव निवासी शिवकरन पुत्र शिवशंकर मजदूरी करता है। इस समय उसकी भाभी मनीषा देवी बीमार है। परिजनों के अनुसार, मंगलवार को वह भाभी को लेकर इलाज के लिए पिपरी थाने के मीरपुर गांव आया था। दवा लेने के बाद घर वापसी के समय भाभी को सड़क पर छोड़कर वह बगल में ही पूरामुफ्ती क्षेत्र के जनका गांव स्थित नंदलाल की बाग से शरीफा की पत्ती तोड़ने लग गया। इसी दौरान फिसलकर वह नलकूप के कुंए में गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...