लखीमपुरखीरी, जून 6 -- धौरहरा क्षेत्र के कलुआपुर गांव के बाहर बाग में सरकारी दवाओं के ढेर शुक्रवार को पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे अधीक्षक ने दवाओं के नमूने लेकर जांच शुरू की। विभाग ने दावा कि सभी दवाएं एक्पायर निकली, जिन्हें नष्ट करा दिया गया। धौरहरा तहसील क्षेत्र के मैला कलुआपुर गांव के पूरब बाग में लगी झाड़ियों के बीच में इन दवाओं का ढेर पड़ा देखा गया। बाग मालिक सत्यनारायण मौर्या ने इसकी सूचना धौरहरा सीएचसी अधीक्षक डा.रवि सिंह सहित सीएमओ तक को दी। सूचना पर पहुंचे सीएचसी अधीक्षक डा. रवि सिंह को बाग में पड़ी सरकारी दवा आदि दवाई मिली। अधीक्षक के मुताबिक यह सभी दवाएं एक्पायर थी। इसके बाद कुछ दवाओं के नमूने लेकर शेष दवाई जलवा कर नष्ट कर दी। सीएचसी अधीक्षक डा. रवि सिंह ने बताया बाग में मिली सरकारी दवा एक्पायर थी, किसने यहां बाग में डाली, जांच क...