गोंडा, जुलाई 4 -- वजीरगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र ग्राम पंचायत माथेपुर खरहरी में साझे के बाग में जेसीबी से मिट्टी खुदाई करने को लेकर शुक्रवार सुबह मारपीट हो गयी। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एक पक्ष के पीड़ित संतोष सिंह का आरोप है कि बृजनन्दन सिंह, दिलीप सिंह, महीप सिंह, शिखर सिंह पुत्रगण माता प्रसाद सिंह सहखाते के बाग में जेसीबी से मिट्टी खनन करवा रहे थे। मना करने पर पीड़ित व उसके भाई प्रदीप सिंह को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडा व लोहे के राड से मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी। दूसरे पक्ष के बृजनन्दन सिंह के अनुसार प्रदीप सिंह, संतोष सिंह उनकी पत्नी मंजू सिंह, विनोद सिंह उर्फ रिंकू सिंह व पत्नी विजयलक्ष्मी सिंह, अनमोल सिंह ने उनके ट्रैक्टर-ट्राली को रोक लिया तथा ईंट पत्थर फेंककर ...