अमरोहा, फरवरी 13 -- आम के बाग में जुआ खेल रहे लोगों के बीच मारपीट हो गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। जानकारी के अनुसार नगर में हसनपुर मार्ग पर एक आम के बाग में जुआ खेला जा रहा है। बताया जाता है कि यहां आए दिन झगड़ा होता रहता है। बुधवार शाम भी जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। विवाद हार-जीत को लेकर हुआ था। मारपीट होने पर भगदड़ मच गई। आसपास नर्सरी में काम करने वाले लोग भी वहां जमा हो गए। आरोप है कि आसपास के लोग कई बार इस बाबत शिकायत भी पुलिस स्तर पर कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...