हाथरस, जून 29 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगागढ़ी में आम के बाग में घुसने पर तीन मासूमो को पिटबुल का भय दिखाकर जमकर हड़काया तथा उठक बैठक लगवाने व कान पड़क कर माफी मांगने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गंगागढ़ी निवासी तीन मासूम बच्चे गांव के पास में आम के बाग में चले गए। आरोप है कि जहां बाग के चौकीदार ने उन्हें आम चोर समझकर पकड़ लिया और उनके आसपास एक पिटबुल और जर्मन शेफर्ड कुत्ता छोड़ दिया और बच्चों को जमकर डराया धमकाया। भयभीत बच्चे हाथ जोड़कर रो-रो कर माफी मांगते रहे लेकिन चौकीदार को तरस नहीं आया। बच्चों से उठक बैठक लगवाई उसके बाद कुत्तों को वहां से हटाकर बाग से बच्चों को बाहर निकाला।जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने अगसौली चौकी पर पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। शन...