लखनऊ, सितम्बर 19 -- काकोरी के खानपुरमऊ स्थित बाग में शुक्रवार को किसान भरोसे यादव (70) को सांड़ ने उठाकर कई बार पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए। चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाकर अस्पताल भेजवाया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। खानपुरमऊ निवासी दिनेश कुमार के मुताबिक पिता भरोसे यादव रोज की तरह शुक्रवार सुबह बाग में टहलने गए थे। तभी बाग में अचानक एक सांड़ आ अया। भरोसे यादव ने भागने की कोशिश की तो सांड़ ने दौड़ाकर हमला कर दिया। सांड़ ने उन्हें उठाकर कई बार पटका। चीख पुकार पर आसपास बाग में मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया। सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आने से वह बेसुध हो गए। भरोसे यादव का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव में दहशत का माहौल ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सांड़ व अन्य जानवरों को आत...