अयोध्या, जनवरी 26 -- सोहावल,संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र में मीरपुर कांटा के भांभा का पुरवा गांव स्थित बाग में आम के पेड़ की डाल से लटका एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान इसी गांव निवासी श्रीचन्द्र उर्फ बसंत (35 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुखदेव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। परिजनों का कहना है कि श्रीचन्द्र शनिवार की रात घर से निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। रविवार की सुबह तलाश शुरू की तो लगभग 10 बजे ग्रामीणों ने गांव की बाग में शव के पेड़ से लटका होने की जानकारी दी। घटना की जानकारी पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जाँच-पडताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। क्षेत्रीय लोगों ने आत्महत्या की आशंका जताई है। फ़िलहाल अभी कारणो का पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी लालचंद्र सरोज ने बताया कि पोस्टमार्...