भभुआ, जुलाई 29 -- पेड़ की टहनियां में रस्सी व कपड़े बांध उसपर पटरा रख झूल रहे थे झूला गांव के अखाड़ों में पहलवानों में दिखाया दांवपेच, खेल का भी आयोजन (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। पचइयां पर कहीं बच्चों ने झूला का आनंद लिया, तो पहलवानों ने अखाड़ों में दांवपेच का प्रदर्शन किया। बागीचा, विद्यालय परिसर, मंदिर परिसर व अन्य जगहों पर स्थित पेड़ की टहनियों में बच्चों ने रस्सी, कपड़ों एवं टायर बांधकर उसपर पटरा रखा और झूला झुलने लगे। किसी झूले पर बच्चे तो किसी पर बच्चियां झूल रही थीं। कुछ युवतियां कजरी व सावन गीत भी गा रही थीं। नीचे उनके सहपाठी झूले को झुला रहे थे। भभुआ के सीवों, अखलासपुर, रामपुर के बेलांव, पसाई, अधौरा, भगवानपुर, ओर्रा, ओरगाईं आदि गांवों के बच्चे झूला झुल रहे थे। अधौरा में चंदा कुमारी और शिखा कुमारी झूला को धक्का दे रही थीं, तो उसपर ...