हापुड़, जुलाई 5 -- नगर के उपाध्याय नगर (बाग कॉलोनी) में चार दिन पूर्व भारी बारिश के चलते टूटी पुलिया अब तक नहीं बन सकी है, जिससे करीब दो सौ परिवारों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी पुलिया से रोज़ाना स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस आने-जाने वाले कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा। कॉलोनी निवासी शेषन चौधरी का कहना है कि पुलिया टूटने के तत्काल बाद नगर पालिका को सूचित किया गया था, लेकिन अधिकारी मौके पर आकर निरीक्षण तक नहीं कर सके। टूटी पुलिया की दीवार से लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। स्थानीय निवासी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान पुलिया की दीवार का एक हिस्सा बह गया था, लेकिन इसके बावजूद न तो किसी कर्मचारी ने ...