गौरीगंज, नवम्बर 30 -- अमेठी। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अरगवा गांव निवासी एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलामत अली ने पुलिस को सूचना दी कि उनका भाई रेहान उर्फ अरमान (19) ने गांव के बाहर बगीचे में स्थित अपने मकान के पीछे आम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर परिजनो ने शव को नीचे उतार रखा था। पुलिस निरीक्षण में गले पर लिगेचर मार्क के अलावा किसी अन्य चोट का निशान नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी हाउस भेज दिया। कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने बताया कि घटना के कारणों का पता न...