हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव धौरपुर में गुरुवार को बाग की रखवाली कर रहे किसान को जमीन के विवाद में आरोपियों ने गोली मार दी। किसान को गोली मारने की सूचना पर परिवार के लोग पहुंच गए। परिजन घायल किसान को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। गांव धौरपुर निवासी 52 वर्षीय देशराज पुत्र मनोहर का गांव में खेत की मेंड़बंदी को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार की दोपहर देशराज बंबा के पास अपने अहरूद के बाग की रखवाली कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान वहां पर आए बाइक सवार ने उनको पीछे से गोली मार दी। कूल्हे में गोली लगने से वह घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के अलावा परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजन एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल की इमरज...