बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बाग में मंगलवार सुबह बुजुर्ग चौकीदार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि मृतक के पैर जमीन पर लगे हुए थे। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने कुछ लोगों के नाम लिखकर उनपर आम चोरी का आरोप लगाया है। हालांकि परिजनों का कहना है कि शीशराम को पढ़ना लिखना नहीं आता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की जांच होगी। बढ़ापुर की सीमा से सटकर बहने वाली नकटा नदी के करीब गांव कुंजेटा में मोहल्ला लालसराय निवासी यामीन का आम का बाग है। यामीन ने अपना बाग बछरायूं निवासी इरफान व मुकीम निवासी नौमी बढ़ापुर को दो साल के लिए ठेके पर दे रखा है। बाग में र...