बागेश्वर, अक्टूबर 19 -- बागेश्वर से टनकपुर तक रोडवेज बस सेवा संचालित करने की मांग मुख्रर हो गई है। स्थानीय लोगों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। कहा कि यह मांग 2010 से लगातार कर रहे हैं। यदि शीघ्र सेवा सुचारू नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। दुग-नाकुरी मंडल के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेख्रर पांडे के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने यह ज्ञापन दिया। कहा कि कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले में श्री पूर्णागिरी धाम विद्यमान है। जहां पर हर वर्ष लाखों भक्त दर्शन को जाते हैं। दुर्भाग्य है कि अभी तक वहां के लिए बागेश्वर से सीधे कोई भी वाहन नहीं है। इसके अलावा बागनाथ की भूमि में लगने वाला उत्तरायणी मेला भी प्रसिद्ध है। लोहाघाट के लोहे के कारीगर यहां मेले में व्यापार करने आते हैं। इसके अलावा गंगा स्नान के साथ ही काफी मेलार्थी आते हैं। कहा कि...