हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर की ओर से आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन सोमवार को गौलापार स्थित एमएस क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। शुभारंभ एसोसिएशन के संरक्षक हरीश रावत ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। उद्घाटन मुकाबले में नीरज राठौर क्रिकेट क्लब का सामना सनराइज क्रिकेट क्लब बागेश्वर से हुआ। सनराइज क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी कर 32 ओवर में 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उत्कर्ष तिवारी ने 63 रनों की शानदार पारी खेली। नीरज क्लब की ओर से आयुष ने 4 और संस्कार ने 3 विकेट लिए। नीरज क्लब ने 26 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आर्यन गोदियाल ने 54 और हर्षल ने नाबाद 40 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। सनराइज की ओर से हर्ष बिष्ट ने 2 और उत्कर्ष ने 1 विकेट लिया। उद्घाटन समारोह में एसोसिएशन अध्...