बागेश्वर, मई 23 -- जंगलों को आग से बचाने के लिए बागेश्वर रेंज ने अभिनव पहल की है। जंगलों की आग में पेट्रोल का काम करने वाले चीड़ के पत्तों को वन विभाग एकत्रित कर रहा है। इसके लिए रेंज में 50 ऐसे स्पॉट चिह्नित किए हैं, जहां आग लगने की घटनाएं होती हैं। इसमें पिरुल सबसे अधिक कारगर साबित होता है। उसे हटाया जा रहा है। बागेश्वर में फायर सीजन शुरू हो गया है। जिले में आग की घटनाओं पर वन विभाग द्वारा काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वन विभाग द्वारा बागेश्वर रंजे में जंगलों में आग लगने की घटनाओं के लिए जगहों को चिन्हित किया गया है। जहां से हर साल जंगलों में आग लगने की घटनाएं सबसे अधिक होती है। वन आरक्षी चंदन राम के नेतृत्व में फायर वाचरों द्वारा जंगलों में आग लगने में पेट्रोल का काम करने वाला पिरुल को एकत्र किया जा रहा है। विभाग ने ब...