बागेश्वर, अप्रैल 5 -- सचिव वित्त विभाग ने जिले में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पंजीकरण की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। वर्तमान स्थिति, आंकड़ों, एवं विभिन्न स्तरों से यूसीसी के सफल क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण के लिए किए जा रहे सकारात्मकता कदमों पर जानकारी दी गईं। बताया कि बागेश्वर जिले में 92 प्रतिशत कर्मचारियों का पंजीकरण पूरा हो चुका है, जो एक सराहनीय उपलब्धि है। डॉ. षणभुगम सचिव वित्त विभाग ने अधिकारियों से यूसीसी पोर्टल के संचालन में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि पोर्टल के उपयोग में किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनका समाधान कैसे किया जा सकता है। उन्होंने सिस्टम में मौजूद विभिन्न कमियों (लूपहोल्स) पर भी चर्चा की और उनके सुधार के लिए प्रभावी उपाय सुझाए। उन्होंने कहा कि समान नागरिक...