बागेश्वर, मई 7 -- कांडाधार निवासी एक 77 साल के बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर के कांडा धार निवासी 70 वर्षीय दलीप राम पुत्र प्रेम राम ने घरेलू कारणों से जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में किसी ने कोई प्रा...