बागेश्वर, अगस्त 27 -- जिले में वार्ड मेंबर का चुनाव हल्के में लेना ग्राम प्रधानों को भारी पड़ गया। 405 ग्राम प्रधानों में से मात्र 133 ही पद व गोपनीयता की शपथ ले पाए। 272 ग्राम प्रधान कोरम पूरा नहीं होने से शपथ नहीं ले पाए हैं। अब वार्ड मेंबरों के चुनाव के लिए अलग से चुनाव प्रक्रिया अपनाई जाएगी। एक महीने के भीतर कभी भी आचार संहिता लग सकती है। जिले के कपकोट, बागेश्वर तथा गरुड़ ब्लॉक सभागार में बुधवार सुबह से ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, लेकिन वार्ड मेंबरों का कोरम पूरा नहीं होने से तीनों ब्लॉकों के कई प्रधान पद व गोपनीयता की शपथ नहीं ले पाए। बागेश्वर विकास खंड सभागार में प्रभारी विकास खंड अधिकारी विपिन चंद्र उपाध्याय ने 55 गाम प्रधानों व 319 वार्ड सदस्यों का शपथ दिलाई। 127 ग्राम प्रधानों व वार्ड सदस्यों की दो तिहाई सदस्य पूर्ण ह...