बागेश्वर, जून 22 -- बागेश्वर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। विकास भवन सभागार में रविवार को दूसरे चरण के प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। आरओ और एआरओ ने प्रशिक्षण में भाग लिया। तीन दिन बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। प्रशिक्षण में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता, नामांकन, मतदान, मतगणना एवं परिणाम घोषणा से संबंधित सभी बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे प्राप्त प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी समुचित जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि समन्वय, समयबद्धता और सजगता के साथ किया गया कार्य ही निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बना सकता है। डीडीओ संगीता आर्या ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 25 से 28 जून तक चलेगी। जनपद में कुल 405 ग्राम प्रधान, 2899 ग्राम प...