बागेश्वर, जुलाई 9 -- जिले में सात से नौ जुलाई तक चले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी हो गई है। जिले में जिला पंचायत के 19 पदों के लिए दाखिल सभी 82 नामांकन वैध पाए गए हैं। हालांकि, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए कुछ नामांकन निरस्त भी हुए हैं। आरओ कार्यालयों की जानकारी के अनुसार विकासखंड बागेश्वर में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए 487 नामांकन में से पांच, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 136 नामांकन में से एक, और सदस्य ग्राम पंचायत के 607 नामांकन में से 70 निरस्त किए गए। इसी तरह विकासखंड कपकोट में ग्राम प्रधान पद के लिए 387 में से आठ, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 123 में से एक और सदस्य ग्राम पंचायत के 410 में से 51 नामांकन रद्द हुए। विकासखंड गरुड़ में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए...