बागेश्वर, नवम्बर 15 -- जिले को नशामुक्त बनाने को लेकर जिले की पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने बागेश्वर-गिरेछिना मोटर मार्ग स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पास से एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस शुक्रवार की शाम चेकिंग अभियान कर रही थी। बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पास 27 वर्षीय भुवन कुमार पुत्र इंद्रलाल निवासी नीलेश्वर, ठाकुरद्वारा वार्ड को 3.13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कोतवाली में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...