बागेश्वर, अप्रैल 23 -- भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है। 25 महिलाओं को जूनियर ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। बैंक से ऋण लेकर वह स्वयं का कारोबार कर सकेंगी। प्रशिक्षक भावना रावत ने कहा कि यह प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निशुल्क तथा आवासीय था। महिलाएं स्वरोजगार कर आजीविका बढ़ा सकेंगी। उन्होंने कहा कि आरसेटी मशरूम, धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती, मत्स्य, मसाला आदि का भी प्रशिक्षण दे रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...