बागेश्वर, नवम्बर 17 -- राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष और भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद बागेश्वर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रभारी कुंदन लटवाल और दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने किया। नगर पालिका परिषद परिसर में दोनों नेताओं सहित अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने मिलकर वंदे मातरम का सामूहिक गान किया। इस अवसर पर देशभक्ति का विशेष माहौल देखने को मिला। वंदे मातरम के सामूहिक गान के बाद नगर में पदयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण में नागरिकों की भूमिका को मजबूत संदेश देना रहा। पदयात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें प्रतिभागियों ने र...