बागेश्वर, सितम्बर 6 -- जिला खो-खो ऐसोसिएशन बागेश्वर के तत्वाधान में 14 सितंबर बीडी पांडे कैंपस के खेल मैदान बागेश्वर में ओपन पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग की टीमों का चयन ट्रायल के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 21से 22 सितंबर तक चकलुआ कालाढूंगी में होगी। ट्रायल में प्रतिभागियों को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो स्टेट एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश सिंह धपोला ने यह जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...