बागेश्वर, सितम्बर 21 -- कोतवाली पुलिस ने 125 टिन लीसा बरामद किया है। यह टिन आरोपी मुर्गी ढोने वाले वाहन में ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को सीज कर भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। अब आगे की कार्रवाई वन विभाग करेगा। कोतवाली पुलिस रविवार को बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर बने वैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। परीक्ष के चलते यहां सख्ती से चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और तेजी से भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया। चेकिंग करने पर वाहन में 120 टिन अवैध लीसा बरामद किया गया। पुलिस ने चालक को लीसा के साथ गिरफ्तार कर लिया। यहां पुलिस ने आरोपी सूरज कुमार पुत्र खड़क राम निवासी मल्ला पचीनिया लाखन मंडी चोरगलिया जिला नैनीताल के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत का...