बागेश्वर, दिसम्बर 9 -- बागेश्वर। बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर दोफाड़ के निकट सड़क किनारे कई महीनों से क्रश बैरियर सामग्री रखी है। इस स्थान पर रास्ता संकरा होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वाहन चालक इससे खासे परेशान हैं। लोगों ने लोनिवि से इनको इस स्थान से हटाकर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर रखने की मांग की है, ताकि घटना को टाला जा सके। इधर लोनिवि के ईई अमित पटेल ने बताया कि जल्द इन्हें हटा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...