बागेश्वर, मई 15 -- बागेश्वर, संवाददाता। नशामुक्त बागेश्वर बनाने की पुलिस की इस मुहिम में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 9.21 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत दो लाख, 76 हजार, 600 आंकी गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने गुरुवार को अपने कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम कोतवाली पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान 20 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी घटबगड़वार्ड थाना व जिला बागेश्वर के पास से 4.87 ग्राम स्मैक तथा 19 वर्षीय करन कुमार पुत्र पूरन कुमार निवासी घटबगड़वार्ड थाना के पास से 4.34 ग्राम कुल 9.21 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों को पुलिस ने मौ...