बागेश्वर, जून 1 -- नगर पालिका अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हो गई है। पालिका कर्मियों ने रविवार को अतिक्रमण से बचने के लिए सीमांकन किया है। उन्होंने दुकानों के आगे एक सफेद लक्ष्मण रेखा खींच दी है। जो भी इससे बाहर दुकान लगाएगा पालिका उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। सामान जब्त करने की भी कार्रवाई होगी। अतिक्रमण के चलते बागेश्वर का बाजार दिन-प्रतिदिन सिमटता जा रहा है। इससे खरीदारी करने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने नगर पालिका व प्रशासन से कई बार की। लोगों का कहना है कि इससे स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों को भी फजीहत झेलनी पड़ रही है। आने-जाने में यदि किसी दुकानदार का सामान हाथ लगने से गिर जाता है तो वह मारपीट के लिए भी उतारू हो जाते हैं। इससे आए दिन बाजार में माहौल खराब हो जाता है। अब प्रशासन ऐसे दुका...