बागेश्वर, फरवरी 19 -- हल्द्वानी सड़क हादसे में मारे गए बागेश्वर के सैनिक और कारोबारी का शव मंगलवार देर शाम बागेश्वर पहुंचा। शवों के यहां पहुंचते ही दोनों घरों में चीख-पुकार मच गई। बुधवार सुबह दोनों की शव यात्रा अलग-अलग जगह से निकली। सरयू संगम पर सैनिक संजीव की अंत्येष्टि सैन्य सम्मान के साथ हुई, जबकि कारोबारी गौरव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। शोक में 11 बजे तक बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने शोक सभा कर दोनों को श्रद्धांजलि दी। मालूम हो कि मंगलवार तड़के तीन पानी के पास हुए सड़क हादसे में बागेश्वर के कारोबारी गौरव जोशी, सैनिक संजीव चौबे की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी धीरज कुमार घायल हो गया था। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंगलवार देर रात दोनों के शव बागेश्वर पहुंचे। सैनिक का पार्थिव शरीर बिलौना उनके घर पहुंचा, जब...