बागेश्वर, दिसम्बर 22 -- आज की रक्षा करें, कल को सुरक्षित करें शीर्षक से अखिल भारतीय पर्यावरण कानूनी साक्षरता एवं सामुदायिक संरक्षण पहल के अंतर्गत विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संबंधी कानूनी जागरूकता को बढ़ाना, सरल व किफायती निवारक उपायों को प्रोत्साहित करना तथा समुदायों, विशेषकर कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों और उपलब्ध शिकायत निवारण तंत्रों की जानकारी देकर सशक्त बनाना था। राजकीय इंटर कालेज मैगड़ीस्टेट में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में रिटेनर अधिवक्ता त्रिलोक चंद्र जोशी ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं उससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत स्वच्छ पर्यावरण के अधिकार, प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के कानूनी अधिकार, पर्यावर...