बागेश्वर, मई 10 -- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय तथा बाह्य न्यायालयों में किया गया। जहां वादों का सुलह समझौते किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त की अदालत ने एमएसीटी, एनआइ एक्ट, सिविल अपील, पारिवारिक वाद वाद क 23 मामलों का निस्तारण किया। 25,85,000 रुपये का समझौता कराया। सिविल जज सीनियर डिविजन नीरज कुमार ने फौजदारी, धन वसूली, एनआइ एक्ट, पारिवारिक वाद, मोटर वाहन अधिनियम के कुल 39 वादों का निस्तारण किया। जिसमें 20,91,623 रुपये का समझौता हुआ। इसके अलावा बैंक से संबंधसित प्री-लिटिगेशन के कुल 18 मामलों का निस्तारण कर 12,16,617 रुपये का समझौता किया।न्यायिक मजिस्ट्रेट एश्वर्या बोरा ने फौजदारी, एनआइ एक्ट, मोटर वाहन अधिनियम के आठ वादों का 14,97,859 रुपये में समझौता कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...