बागेश्वर, अक्टूबर 1 -- रामलीला में मंगलवार की देर रात तक कलाकारों ने जीवंत मंचन से दर्शकों को बांधे रखा। ऐतिहासिक रामलीला देखने दूरदराज से लोग यहां पहुंच रहे हैं। बाली सुग्रीव युद्ध का मंचन हुआ। इसके बाद हनुमान ने सीता की खोज में लंका में प्रवेश किया। माता सीता को राम द्वारा दी गई मुद्रिका दिखाई। सीता मुद्रिका को पहचानकर हनुमान का स्वागत किया। इसके बाद हनुमान अशोक वाटिका में उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं। गुस्साए रावण ने हनुमान की पूंछ में आग लगा दी तथा हनुमान ने सोने की लंका को जलाकर राख कर दिया। वहीं, बीच में कालिका का दृश्य भी दिखाया गया। यह काफी रोचक रहा। इस अवसर पर दीप लाल साह, नवीन लाल साह, पंकज पांडे, विजय वर्मा, हरीश सोनी, कंचन साह, उमेश साह , नवीन साह, आशीष साह, कौशल उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, चेतन नगरकोटी, मनोज जोशी, पूरन पालनी, ज...