बागेश्वर, फरवरी 19 -- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद देहरादून के तत्वावधान में जूनियर तथा सीनियर वर्ग की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता तथा बेहतर जीवन के लिए विज्ञान शिक्षा पर भाषण प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडी पांडेय कैंपस की भौतिक विज्ञान की प्राध्यापक डॉ. गीता बर्थवाल ने किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विज्ञान के प्रति प्रेरित करना तथा आमजन में वैज्ञानिक सोच पैदा करना है। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता लक्षिता टंगड़िया ने जीती। विक्टर मोहन जोशी इंटर कॉलेज सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में यू-कॉस्ट के जिला समन्वयक दीप जोशी ने कहा कि विज्ञान दिवस वैज्ञानिक और शोधकर्ताओं को अपना काम प्रदर्शन करने, युवा पीढ़ी को विज्ञान के लिए मंच प्रदान करना है। बेहतर जीवन के...