बागेश्वर, अगस्त 18 -- पदोन्नति व स्थानांतरण की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ की चॉक डाउन हड़ातल शुरू हो गई है। जिले में 87 स्कूलों के 662 शिक्षक हड़ताल पर रहे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 30 शालों से शिक्षक प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति के लिए प्रतीक्षारत हैं। सरकार सीधी भर्ती की बात कर उनका अपपमान कर रही है। जिलाध्यक्ष गोपाल पंत ने कहा कि 25 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय में धरना दिया जाएग, जबकि 27 को जिला स्तरपर 29 को मंडल स्तर पर तथा एक को शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया जाएगा। तब तक उकी मांगों को अमली जामा नहीं पहनाया जाता तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि आपदा के चलते जिले में अवकाश घोषित हो गया, लेकिन उनका चॉक डाउन कार्यक्रम जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...