बागेश्वर, अप्रैल 20 -- जिले में योग हॉल बनाने की मांग मुखर होने लगी है। पतंजलि के पांचों संगठनों से जुड़े लोगों ने क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात की। उन्हें इस आशय का एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान आयोजित बैठक में योग दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा की। लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे आने की अपील भी की। राधाकृष्ण मंदिर में रविवार को आयोजित बैठक में बंद पड़ी योग कक्षाओं को दोबारा संचालित करने, सात दिवसीय योग शिविर लगाने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि नियमित योग से निरोगी काया बनाई जा सकती है। योग को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प दोबारा लिया गया। 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इसके बाद विधायक दास को म...