बागेश्वर, मई 17 -- जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जनपद बागेश्वर के सौजन्य से राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय (आयुष विंग), खाती गांव की आयुष फार्मेसी अधिकारी प्रेम लता द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पीएस डसीला स्मारक राजकीय इंटर कालेज देवतोली में योग शिविर का आयोजन किया गया। यहां विद्यार्थियों को प्राणायाम, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, मयुरासन, सूर्य नमस्कार कपालभाति, दण्डासन वज्रासन, पद्मासन, ताड़ासन, भुजंगासन, धनुरासन, पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन, सुप्त वज्रासन, सुप्त पवनमुक्तासन एवं अन्य व्यायाम के बारे में जानकारी प्रदान की। योग शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि एवं योगाचार्य श्री सुरेश रावत जी (पूर्व ग्राम प्रधान), रावत सेरा ने विद्यार्थियों को योग सिखाया। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली के शिक्षक कुंदन रावत, आनंद रावत, गणेश सिंह अधीका...