बागेश्वर, दिसम्बर 9 -- बागेश्वर, संवाददाता। कोवातली क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेत क्षेत्र में दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैलाश सिंह पूना पुत्र नैन सिंह पूना निवासी ग्राम बड़ैत ने कोतवाली में तहरीर सौंपी है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह पूना पुत्र नैन सिंह पूना निवासी ग्राम बड़ेत ने उसके साथ मारपीट कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 115(1)/351 (2)/ 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसी मामले में राजेंद्र सिंह पूना पुत्र नैन सिंह पूना ने कोतवाली में क्रॉस एफआईआर लिखाई है। जिसमें उन्होंने कहा कि कैलाश सिंह पूना पुत्र नैन सिंह पूना निवासी ग्राम बड़ेत व उनकी पत्नी तुलसी...