बागेश्वर, अप्रैल 18 -- किसी बात को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक युवक घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उसके सिर में गंभीर चोट है। जिला अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। नगर के मंडलसेरा वार्ड के बनखोला निवासी 39 वर्षीय प्रमोद सिंह पुत्र शेर सिंह के सिर पर गंभरी चोट है। स्वजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने बताया कि उनके सिर में तीन टांके लगे हैं। उनके पड़ोसी ने उनके साथ मारपीट की है। वह घायल हैं तथा अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। स्वस्थ होने पर वह कार्रवाई करेंगे। डॉ. नसीम ने बताया कि युवक की हालत में सुधार है। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...