बागेश्वर, जून 26 -- बागेश्वर, संवाददाता। बागेश्वर नगर क्षेत्र में अब भवनों की गणना के कर नंबर के साथ बारकोड भी दिया जाएगा। इससे भवन स्वामी अपने भवनों का कर बारकोड स्कैन कर भुगतान कर पाएंगे। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में गुरुवार को यह निर्णय लिया गया। इस दौरान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट निर्धारित किया गया। बैठक में दस लाख, 36 हजार, 768 का घाटे का बजट पारित किया गया। बताया गया कि 18 करोड़ 90 लाख 63 हजार 232 आय के सापेक्ष 19 करोड़, एक लाख खर्च होगा। इस दौरान पालिका की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके लिए सभासदों ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। पालिका सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में सबसे पहले आय-व्यय पर चर्चा की गई। पूर्व बोर्ड बैठक के निर्णय का पठन-पाठन किया गया। सभासद बिलौना विक्की सुयाल ने स्वैप मोड में बनी पेयजल योजना को नगर पालिका में...