बागेश्वर, जुलाई 8 -- बागेश्वर। जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। सोमवार की रातभर बारिश होती रही। इस कारण 12 सड़कें मलबा आने से अवरूद्ध हो गई हैं। अधिकतर सड़कें कपकोट ब्लॉक की है। ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें जिला तथा तहसील मुख्यालय में आने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। चुनाव लड़ रहे लोग मौसम के रूख से परेशान हैं। खासकर जिला पंचायत सदस्य। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद सड़कों को लगातार खोला जा रहा है, लेकिन बारिश होने से फिर से बंद हो जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...